Ghaziabad News : संचारी रोग नियंत्रण अभियान: घनी आबादी वाले क्षेत्रों पर रहेगा जोर

0
141
Communicable disease control campaign

(Ghaziabad News) गाजियाबाद। स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचारी रोगों के प्रति जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाया जा रहा है। अब विभाग की ओर से जनपद के घनी आबादी वाले क्षेत्रों को भी प्राथमिकता के तौर पर कवर किया जाएगा। जिससे यहां अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करते हुए डेंगू अन्य बीमारियों से बचाव की जानकारी दी जा सकी। वही, शनिवार को सेंट थॉमस स्कूल इंदिरापुरम में विद्यार्थियों, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, एओए एवं स्थानीय पार्षद को जागरूकता अभियान से जोड़ा गया।

मलेरिया विभाग के अधिकारियों ने डेंगू से रोकथाम एवं बचाव हेतु संवेदीकरण किया गया। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय इकला, डासना, बजरिया व होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल नेहरूनगर, न्यू राइज एकेडमी समेत अन्य स्कूलों में पहुंचकर टीम ने जानकारी दी। साथ ही पीएसी 47 वी बटालियन गोविंदपुरम में भी संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. भवतोष शंखधर, जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ आरके गुप्ता के अलावा मलेरिया टीम शामिल रही। जिला मलेरिया अधिकारी जीके मिश्रा ने बताया कि आगामी कार्य दिवस में शहरी क्षेत्र में करीब 27 घनी आबादी वाले क्षेत्रों में प्रत्येक दिन संवेदीकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इन क्षेत्रों का किया गया चयन

कनावनी, अर्थला, प्रताप विहार सेक्टर-11, नन्दग्राम, करहेडा, पंचवटी, झंडापुर, दीनदयालपुरी, सेवानगर, गगन विहार, मालीवाड़ा, केलाभट्ठा, माधोपुरा-सुंदरपुरी, डूंडाहेडा, क्रिश्चयन नगर बागू, राहुल विहार, सिद्धार्थ विहार-2, मिर्जापुर, सर्वोदयनगर, नूरनगर सिहानी, कृष्णा नगर, लाल-पीला क्वार्टर लोहिया नगर, उदलनगर, नासिरपुर फाटक, दौलतपुरा, महेन्द्रा एंक्लेव।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कार्यकर्ताओं का जोश बता रहा है यमुनानगर में बड़े मार्जन से बनेगा कांग्रेस विधायक : श्याम सुन्दर बतरा 

 यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : मुख्यमंत्री ने किया  गरीबों को खुशहाल, जनहितैषी नायाब तोहफे देकर किया निहाल

 यह भी पढ़ें: Fatehabad News : चोरी की घटनाओं से परेशान व्यापारियों ने दुकानें बंद रखकर जताया रोष