Faridabad News : बसपा और आप पार्टी के अनेकों पदाधिकारियों ने थामा कांग्रेस का दामन

0
116
Many officials of BSP and AAP joined Congress

(Faridabad News) फरीदाबाद। आम आदमी पार्टी व बसपा के कई पदाधिकारियों ने कांगे्रस पार्टी में आस्था जताते हुए तिगांव क्षेत्र के पूर्व विधायक ललित नागर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया। स दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ. उदयभान ने पार्टी में शामिल हुए बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र तंवर, जिला कोषाध्यक्ष इंद्रपाल एडवोकेट, रनजीत थानेदार, भीकम नंबरदार, राजेश अहलावत, महेंद्र करदम, मुकेश सरपंच, उमराव सरपंच, कुनाल तंवर, हंसराज पवार, आम आदमी पार्टी के ब्लाक अध्यक्ष सेहतपुर ज्ञानचंद गोयल, वार्ड अध्यक्ष सेहतपुर आदि ।

यह भी पढ़ें: Faridabad News : सीवर और पानी की समस्या से त्रस्त लोगों ने लगाया जाम

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार सदा कटिबद्ध: नवीन गोयल