Sonipat News: साउथ एशियन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सोनीपत की अनीशा दहिया ने जीता गोल्ड

0
79
खिलाड़ी अनीशा दहिया का फूल माला व नोटों की माला पहनाकर स्वागत करते ग्रामीण।
खिलाड़ी अनीशा दहिया का फूल माला व नोटों की माला पहनाकर स्वागत करते ग्रामीण।

गांव में पहुंचने पर अनीशा दहिया का ग्रामीणों ने किया स्वागत
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: साउथ एशिया एथलेटिक्स प्रतियोगिता में गांव बरौना की बेटी अनीशा दहिया ने स्वर्ण पदक जीतकर माता-पिता, गांव व जिले का नाम रोशन किया है। गांव में पहुंचने पर परिवार के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने फूलमाला व नोटों की माला पहनाकर खिलाड़ी अनीशा दहिया का जोरदार स्वागत किया। यह प्रतियोगिता तमिलनाडु के चेन्नई में 11 से 13 सितंबर तक आयोजित की गई थी ।इसमें अनीशा दहिया ने डिस्कस थ्रो में 49.91 मीटर दूरी पर चक्का फेंक कर पुराने रिकॉर्ड 48.60 मीटर के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। उनके प्रशिक्षक ब्रह्म सोलंकी व अंकित दहिया ने बताया कि प्रतियोगिता में अनीशा दहिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मेडल जीता है। इससे पहले अनीशा दहिया ने प्रदेश स्तर पर चार गोल्ड मेडल अंडर 14, अंडर 16, अंडर 18 व अंडर 20 आयुवर्ग में जीते हुए हैं। फरवरी 2024 में खेलो इंडिया ओपन यूनिवर्सिटी गेम में भी उन्होंने गोल्ड मेडल प्राप्त किया था। जो गुवाहाटी असम में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। अप्रैल 2023 लखनऊ में आयोजित खेलो इंडिया विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था।

परिवार व ग्रामीणों में खुशी का माहौल

अनीशा दहिया के गोल्ड मेडल जीतने पर परिवार व ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल है। खिलाड़ी अनीशा दहिया का कहना है कि भविष्य में उनका सपना एशियन गेम ,कॉमनवेल्थ गेम, ओलंपिक गेम में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के लिए मेडल लाना है। खिलाड़ी अनीशा दहिया के भाई पवन छत्रसाल स्टेडियम दिल्ली में जूडो का प्रशिक्षण दे रहे हैं। उनके दूसरे भाई कोच अंकित दहिया घर पर उन्हें प्रशिक्षण देने का काम करते रहे हैं। सभी लोगों ने बेटी को आशीर्वाद देकर उनके सुनहरे भविष्य की कामना की है। इस मौके पर गांव सरपंच गीता देवी, बबलू प्रधान ,मास्टर भरत शर्मा, अनीशा के पिता जगनारायण माता सरोज, लक्ष्मी नारायण, सतनारायण, चांद सिंह, ईश्वर नंबरदार, कृष्ण, बिल्लू व अन्य ग्रामीणों द्वारा बेटी को आशीर्वाद दिया गया।

ये भी पढ़ें : Chandigarh Hand Grenade Attack : पंजाब के लिए खतरे की घंटी तो नहीं चंडीगढ़ हैंड ग्रेनेड हमला !